हिंदू नव वर्ष और गुडी पर्व


हिंदू नव वर्ष के कुछ पहलू
आप सभी भाइयों को हिंदू नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं ।
हिंदू धर्म में ऐसी मान्यता है कि इस दिन भगवान श्री ब्रह्मा जी ने इस सृष्टि का निर्माण किया ।
इसी दिन भगवान श्री राम ने बाली के अत्याचारी शासन से मुक्ति दिलाई थी जिस कारण लोग अपने घरों पर विजय पताका लगाते हैं और गुडी पर्व मनाते हैं।
इस हिंदू नव वर्ष में चैत्र मास की प्रतिपदा से चंद्रमा से सोम रस प्रदान होता है जो कि पौधों के लिए वनस्पति के लिए अमृत के समान होता है इसी कारण सभी प्रकार के पौधे से नई शाखा का निकलती तथा नया जीवन प्राप्त होता है।
हम सभी को मिलकर इन सब की मान्यताओं के आधार पर हिंदू नव वर्ष को अत्यंत खुशी के साथ मनाना चाहिए तथा इस हिंदू नव संवत्सर पर कुछ नया करने का संकल्प लें और समाज को आगे बढ़ाने में बढ़-चढ़कर सहयोग करना चाहिए।
हिंदू नव वर्ष के आप सभी को एक बार पुणे हार्दिक शुभकामनाएं तथा यह नव वर्ष आपके जीवन में खुशियां उमंग लेकर आए
।।राम राम सा।।

आपका अपना -
                सादुलनाथ सिद्ध
                      महामंत्री
     अखिल भारतीय जसनाथी महासभा

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने