सिद्ध समाज की 303 प्रतिभा हूई सम्मानित


सरदारशहर के जसनाथ मंदि में रविवार के दिन सिद्ध यूवा महसभा द्वारा  समाज प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में दसवीं,बाहरवीं ,स्नातक, स्नातकोत्तर परीक्षा परिणाम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले तथा सरकारी सेवा मे चयनीत प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया ।इस सम्मानित समारोह में मंच पर जसनाथी संप्रदाय की बाड़ीयो  के महन्त तथा नेतागण मौजूद रहे !
 जसनाथ जी मंदिर सरदार शहर में सिद्धयुवामहासभा द्वारा सिद्ध समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित करने के लिए भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया
अध्यक्षता मुख्य धाम कत्रियासर के मंहत बीरबल नाथ की रही मुख्य अतिथि राहुल कस्वां सांसद चुरु
विशिष्ट अतिथि भँवरलाल शर्मा विधायक सरदार शहर
गिरधारी महिया विधायक श्री डुँगरगढ
सुषमा पींचा नगरपालिका अध्यक्ष सरदार शहर
रहे संवित सोमगिरि जी का सानिध्य रहा
विख्यात पर्यावरण विद्ध एवं जसनाथ जी के उपदेशों को साकार जीवन में उतार लेने वाले
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित डुँगर कालेज के प्रोफेसर श्यामसुंदर ज्याणी का विशेष सम्मान कर अभिनंदन पत्र भेंट किया गया
लिखमादेसर, छाजुसर, मालासर,चाऊ के महंत गण भी उपस्थित रहे
मुख्य धाम कत्रियासर के सतीमाता के मंहत मोहननाथ भी उपस्थित रहे
निस्पृह संत सोमनाथ जी लिखमादेसर भी मंचासीन रहे
दसवीं और बाहरवीं के दो टोपर को एक एक लेपटॉप दिया गया
महाराजा गंगा स़िह विश्वविद्यालय गोल्ड मेडलिस्ट, अंतरराष्ट्रीय जुडो खिलाड़ी, सीए,एवं एमबीबीएस सलेक्टेड कुल 13 प्रतिभाओं को शुद्ध चाँदी से बने सिल्वर मेडल दिए गये
बाकी प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
नागौर से हरियाणा, गंगानगर तक की कुल 303 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया
अध्यक्ष ओमप्रकाश सिद्ध बादडिया ( सरदार शहर )
मंत्री सुभाषचंद्र सिद्ध बोलांवाली ( श्रीगंगानगर  )
कोषाध्यक्ष  पप्पानाथ सिद्ध पापासनी  ( नागौर  )
भामाशाह एवं भोजन प्रसादी के लाभार्थी  लालनाथ पुत्र परतुनाथ सारण बादडिया ( सरदार शहर )
 रहे
बहुत ही शानदार और भव्य कार्यक्रम हुआ
जसनाथ संदेश चैनल द्वारा लाइव कास्ट हुआ

3 टिप्पणियाँ

और नया पुराने