समाजसेवी सादुलनाथ सिद्ध द्वारा आयोजित गायत्री मंत्र पाठ समारोह


नोखा के वार्ड नंबर 17 में समाजसेवी सादुलनाथ सिद्ध द्वारा सुख समृद्धि और शांति की कामना को लेकर आयोजित पांच दिवसीय गायत्री मंत्र पाठ का शुभारंभ भगवान गणेश जी ,गायत्री माता ,जसनाथ जी की पूजा अर्चना के बाद आरंभ हुआ ।
सामूहिक गायत्री पाठ के तीसरे दिन सोमवार को भगवान शिव की पूजा अर्चना की तथा पर्यावरण रक्षा और
मानव कल्याण की कामना की गई।
इस अवसर पर अखिल भारतीय जसनाथ महासभा के महामंत्री समाजसेवी सादुलनाथ सिद्ध ने बताया कि अंतिम दिन पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। यज्ञ से पर्यावरणीय प्रदूषण को रोका जाता है और यज्ञ में आहुत औषधि तत्वों से पर्यावरण में घुल रहे विषैली गैसों का नाश भी होता है इसलिए पर्यावरण संरक्षण हेतु यज्ञ का आयोजन रखा जाएगा।





एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने